लखनऊ : विकास भवन में लखनऊ के 150 निपुण विद्यालयों के शिक्षक, ए आर पी तथा खंड शिक्षा अधिकारी प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किये गये। लखनऊ के तीन ब्लॉक गोसाईंगंज , काकोरी और सरोजनी नगर में सर्वाधिक विद्यालयों के निपुण होने पर खंड शिक्षा अधिकारी रुद्र प्रताप यादव, रामराज और राममूर्ति यादव को सम्मानित किया गया। शिक्षको, खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिले के आठ ए आर पी शुचिता त्रिपाठी, अनुराग राठौर ,धर्मेंद्र सिंह, अनुपमा मंडल, धर्मराज, मुकुल चंद पांडेय को मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने प्रशस्ति पत्र देते हुए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि लखनऊ को मार्च 2024 तक पूर्ण रुप से निपुण बनाना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal