नई दिल्ली : पूर्व विश्व चैम्पियन भारतीय महिला मुक्केबाज ज्योति गुलिया (51 किग्रा) की हार के साथ ही ब्यूनस आयर्स में खेले जा रहे 2018 यूथ ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। बुधवार को 17 वर्षीय ज्योति को क्वार्टरफाइनल में इटली की ला प्याना मार्टिना ने शिकस्त दी। इटालियन मुक्केबाज ने ज्योति को 5-0 से पराजित किया। ज्योति अपने विश्व खिताब के कारण इन खेलों के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली अकेली भारतीय मुक्केबाज थीं। हरियाणा के 17 वर्षीय ज्योति ने पिछले महीने पोलैंड के ग्लिविस में आयोजित सिलेसियन ओपन में स्वर्ण पदक जीता था। उल्लेखनीय है कि युवा ओलंपिक मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत का पहली और एकमात्र पदक वर्ष 2010 के उद्घाटन संस्करण में आया था। वर्ष 2010 में शिव थापा और विकास कृष्ण ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal