लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के बिजनौर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और शवों को करीब दो दिनों तक घर में रखा।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। घर से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी मिली। लखनऊ दक्षिण के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तेज स्वरूप सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मामले का आरोपी राम लखन गौतम मूल रूप से बलरामपुर जिले का रहने वाला है और बिजनौर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था।
डीसीपी ने बताया कि रविवार दोपहर मकान मालिक धीरेंद्र कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राम लखन गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान ज्योति (30), उसकी बेटी पायल (छह) और बेटे आनन्द (तीन) के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है। मामले में जांच जारी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal