प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देने को तैयार हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राजस्थान के आलीशान होटल “उम्मेद भवन पैलेस ” में शादी कर सकते हैं. राजस्थान का उम्मेद पैलेस अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए दुनियाभर में विख्यात है. 
होटल बन चुके इस पैलेस का नाम कभी महाराजा उम्मेद सिंह के पौत्र ने दिया था. ये होटल दुनिया का सबसे बड़ा छठवां प्राइवेट रेजिडेंस पैलेस भी है. इसमें कुल 347 कमरे हैं. इसे चित्तर पैलेस भी कहते हैं. अब यह पांच सितारा होटल ताज के अधीन है.
जोधपुर में स्थित ये आलीशान होटल दरअसल, कभी महल हुआ करता था. ये पैलेस करीब 26 एकड़ में फैला हुआ है और जोधपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर पर है. रात में लाइट्स की जगमगाहट के बीच इसका आकर्षण देखने लायक होता है.
इस होटल के अंदर मिनी बार, पूल, रेस्टॉरेंट और फिटनेस सेंटर समेत उत्तम श्रेणी की सुविधाएं हैं. अपनी मेहमान नवाजी और शाही अंदाज की वजह से ये होटल टूरिस्ट का पसंदीदा स्थान है. इसे मारवाड़ की शान भी कहते हैं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये सबसे आखिरी शाही पैलेस है जो भारत की आजादी से कुछ साल पहले निर्मित हुआ.
प्रियंका और निक जोधपुर के इसी आलीशान महल में रॉयल वेडिंग करने की तैयारी में हैं. खबरों के मुताबिक निक जोनस शादी की तैयारी करने के लिए इंडिया आ चुके हैं. दोनों ने खुद ही अपनी शादी की जगह तय की है. इसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड से बड़े सितारों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि प्रियंका और निक की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कुछ दिन पहले जोधपुर गए भी थे. इस दौरान कयास लगाए गए कि दोनों अपनी शादी का वेन्यू देखने जोधपुर गए हैं.
लेकिन ये खबर महज अफवाह निकली थी. बाद में पता चला था कि प्रियंका-निक जोधपुर शादी की तैयारियों के चलते नहीं बल्कि एक दोस्त के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए थे.
दोनों पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और अच्छा वक्त साथ में बिता रहे हैं. निक कई दफा भारत में प्रियंका के साथ कभी डेट पर तो कभी खेल के मैदान में स्पॉट किए जा चुके हैं. कई इंटरव्यू में निक ने इस बात का जिक्र किया है कि वे प्रियंका के साथ शादी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
दोनों एक दूसरे के परिवारवालों से भी काफी घुल-मिल चुके हैं. 18 अगस्त को भारतीय परंपराओं के तहत प्रियंका और निक की सगाई हुई थी. इस मौके पर निक के माता-पिता भी मौजूद थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal