अतुल गुप्ता बने नेशनल चैम्बर के निर्विरोध अध्यक्ष

आगरा: अध्यक्ष पद पर अतुल कुमार गुप्ता एवं समूह 1 में अंशुल कौशल(कौशल फाउंडर्स एंड इंजिनीर्स), राकेश सिंघल (फार्मर इंडस्ट्रीज), विवेक मित्तल(एस बी स्टील एंड कास्टिंग) , 2 में अमित अग्रवाल(जिंदल एक्सपोर्ट्स), राजेश कुमार गुप्ता(सुमन इंडस्ट्रीज), विजय बंसल (संतोष इंजीनियरिंग वर्क्स), 3 में राज कुमार भगत (भगत हलवाई प्राइवेट लिमिटेड), संजय कुमार अग्रवाल (श्री श्यामजी आइस एंड कोल्ड स्टोरेज), 5 में देवेंद्र गोयल (देवेंद्र कुमार प्रेम नारायण), सतीश अग्रवाल(सुनीता चेन्स), 8 में विनय मित्तल (सेंट्रल रेडियो एंड साउंड कारपोरेशन), 9 में केशव दत्त गुप्ता (माया केमिकल इंडस्ट्रीज), महेंद्र खंडेलवाल(भगवती इंडस्ट्रीज) एवं 11 में अनिल अग्रवाल (गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड)सदस्य पद के चुनाव निर्विरोध हो जाने के बाद उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं समूह 4, 6, 7, 10 एवं 12 पर ही चुनाव निर्धारित तिथि को कराया गया।
मनोज गुप्ता व अम्बा प्रसाद गर्ग उपाध्यक्ष, नीतेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।

नेशनल चैम्बर के चुनाव 10.30 बजे से 3 बजे तक महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, कमला नगर में चुनाव समिति चेयरमैन महेन्द्र कुमार सिंघल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। चुनाव परिणाम चुनाव समिति द्वारा विधिवत घोषित किये गये, जिसमें अतुल कुमार गुप्ता (शिव इन्टरप्राइजेज) को अध्यक्ष,अम्बा प्रसाद गर्ग (अम्बा एसोसिएट्स) को उपाध्यक्ष एवं मनोज कुमार गुप्ता (सीमेंट लिंकर्स) को उपाध्यक्ष तथा नितेश अग्रवाल (नितेश चेन्स प्राइवेट लिमिटेड) को कोषाध्यक्ष विजयी घोषित किया गया।

प्रत्याशियों का विवरण: उपाध्यक्ष पद पर अम्बा प्रसाद गर्ग (अम्बा एसोसिएट्स),गोपाल खण्डेलवाल (परफैक्ट इंडिया), मनोज कुमार गुप्ता (सीमेन्ट लिंकर्स), राजेन्द्र गर्ग (कमल आयरन फाउण्ड्री), संजय कुमार गोयल (आगरा स्टील उद्योग), कोषाध्यक्ष पद पर नीतेश अग्रवाल (नीतेश चेन्स प्रा. लि.), सचिन सारस्वत (एपिकल प्रोजेक्टस आईएनसी.(आईआईएफए)), कार्यकारिणी सदस्य पदों पर समूह जिनमें चुनाव कराया गया उनमें प्रत्याशी इस प्रकार हैं – संख्या 4 – फुटवियर एण्ड कम्पोनेन्टस निर्माता में चन्द्र मोहन सचदेवा (एलर्ट इंडिया प्रा. लि.), दिनेश कुमार जैन (यश ओवरसीज), कुलदीप सिंह (आर्यन फुटवीयर एक्सपोर्ट प्रा. लि.), नशेष अग्रवाल (स्लीन ओवरसीज), पवन पेंगोरिया (मिलि फुटवीयर), रंजीत कुमार सामा (रक्षा ट्रेडर्स), तरून अग्रवाल (तरून टेनिंग इंडस्ट्रीज), समूह संख्या 6 – ट्रेडर्स में अखिल मोहन मित्तल (मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी), अनुज विकल (एस एस फेब्रिक्स), अशोक गोयल (हरियाणा प्लाईवुड), अतुल कुमार गर्ग (पावर फील्ड इंडिया), कन्हैया मोटवानी (जय हरी ड्रग्स हाऊस), नीरज अग्रवाल (एस. बी. टेक्सटाइल्स), रवि शंकर अग्रवाल (रवि इंटरप्राइजेज), संजीव अग्रवाल (ड्रीम्स फर्नीचर्स), शम्भू कुमार अग्रवाल (रामनाथ शम्भू कुमार), समूह संख्या 7 – होटल्स रेस्टोरेन्टस टूर आपरेटर्स एण्ड हैन्डीक्राफ्ट्स निर्माता एवं कम्पोरियम्स में अनूप गोयल (विर्गो इंटरनेशनल), मनोज अग्रवाल (मनोज कुमार एण्ड कम्पनी), सोरभ अग्रवाल (बब्बर कारपेट्स), यषस्वी भगत (भगत ट्रेवल्स), समूह संख्या 10 – प्रिन्टर्स/पब्लिशर्स एण्ड ट्रेडर्स ऑफ स्टेशनरी आइटम्स पैकेजिंग में मनीश गोयल (अम्बा पेपर प्रोडक्ट्स), मोहित गर्ग (सत्कार इंटरप्राइजेज), राजेन्द्र कुमार अग्रवाल (गगन नोट बुक), समूह संख्या 12 – सर्विस/प्रोफेशनल्स एण्ड अदर्स में मयंक अग्रवाल (एलिन एड.), संजय अग्रवाल (सेस कैटर्स), में चुनाव कराया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि चैम्बर के सम्मानित सदस्यों द्वारा मुझमें और मेरी टीम में जो विश्वास व्यक्त किया है मैं उस पर अपनी टीम के साथ पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करुंगा। आगरा में उद्योग एवं व्यापार को आगे बढ़ाने में तथा जो कार्य आगरा के विकास में लम्बित हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करुंगा।

चुनाव समिति के चेयरमैन महेन्द्र कुमार सिंघल ने चैम्बर के चुनाव में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई प्रेषित की।उन्होंने कहा कि हर जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता जो सदस्य चैम्बर में सेवा करना चाहते हैं उनके लिए मार्ग खुले हैं। सदस्यों द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार सभी समूहों में निर्वाचन पूर्ण हो गया। किसी समूह में कोई पद रिक्त नहीं है। चुनाव समिति में चेयरमैन महेन्द्र कुमार सिंघल,कोचेयरमैन मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल,शलभ शर्मा तथा पदेन सदस्य राजेश गोयल द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com