नोएडा के निकट 1.74 लाख रुपये की नकदी जब्त

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक व्यक्ति से लगभग 1.75 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जांच अभियान चलाया हुआ है।
जांच अभियान के दौरान शुक्रवार को दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीती बॉर्डर के निकट एक कार को रोका गया। प्रवक्ता ने बताया, कार की जांच के दौरान चालक के पास से 1,74,150 रुपये की राशि बरामद की गई।

व्यक्ति की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के निवासी लवकेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना आयकर अधिकारियों को दे दी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया कि पिछले महीने गौतमबुद्ध नगर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिकारियों ने 66,66,100 रुपये की नकदी जब्त की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com