Kerala के राज्यपाल आरिफ खान ने विशु की बधाई दी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विशु से एक दिन पहले शनिवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि फसलों की कटाई का यह उत्सव प्रकृति की रक्षा करने की लोगों की प्रतिबद्धता को मजबूत करें।
दुनियाभर में मलयाली लोग मलयाली महीने ‘मेडम’ के पहले दिन ‘विशु’ मनाते हैं जो इस साल 14 अप्रैल को है। राज्यपाल खान ने एक संदेश में विशु को एक ‘‘आनंदमयी अवसर’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशु के आनंदमय अवसर पर दुनियाभर में सभी केरलवासियों और केरल के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं जो प्रचुरता की अवधि की शुरुआत का अवसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि यह फसल उत्सव अधिक समृद्धि, संतुष्टि और एकजुटता का संचार करे और प्रकृति की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करे, जिसके संसाधन हमें पोषित करते हैं।’’ विशु को मलयालम नव वर्ष माना जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com