बिजनौर (यूपी): बिजनौर के रेहर क्षेत्र के माधोवाला गांव में लोगों के आवास पर हाईटेंशन बिजली लाइन गिर गई। जिस कारण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से दूल्हा और दो अन्य लोग झुलस गए।
घटना बुधवार रात की है। मोनू सिंह (24), मनोज कुमार (27) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (25) उसकी शादी की तैयारियों में जुटी थीं, तभी यह घटना घटी थी।
हाईटेंशन लाइन गिरने के बाद तीन रसोई गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग फैल गई। दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
रेहर के एसएचओ धीरज सोलंकी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई। बाद में विवाह समारोह आयोजित किया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal