मौसम का मिजाज बदलते ही अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

महोबा। तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्मी की चपेट में आ रहे हैं। बुखार के साथ पेट दर्द, दस्त और अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
इस समय दिन में तेज धूप हो रही है और गर्म हवायें चल रही हैं। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इससे लोग बुखार, उल्टी, दस्त और अन्य संक्रामक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली है।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉक्टर योगेंद्र राजावत ने मंगलवार को यह बताया कि गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। बाहरी खान पान पर संयम बरतें। बासी खाना न खाएं। बिना गमछा के घर से न निकलें। बच्चों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। फलों का सेवन करें, हरी सब्जियां खाएं। रात के समय हल्का भोजन करें।
मरीज मनोज कुमार, आशा, नित्या, मुकेश, रामकिशोर और राजू आदि ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ होने कारण डॉक्टर को दिखाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com