नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले मध्य प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10ः30 बजे खरगोन और दोपहर 12ः15 बजे धार में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार पर पहुंचेंगे। वो सबसे पहले दोपहर साढ़े तीन अहमद नगर और शाम साढ़े पांच बजे बीड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal