नई दिल्ली : अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलम्पिक खेल के आखिरी दिन भारतीय तीरंदाज आकाश मलिक ने सिल्वर मेडल जीता। एक कृषक के बेटे 15 वर्षीय आकाश को फाइनल में अमेरिका के ट्रेंटन कोलेस ने 6-0 से हराया। क्वॉलिफिकेशन के बाद पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय युवा तीरंदाज आकाश फाइनल में अपना लय कायम नहीं रख सके। अमेरिकी कोलेस ने सिर्फ दस और नौ में स्कोर करके आसानी से आकाश को हरा दिया। तीन सेटों के मुकाबले में दोनों ने चार बार परफेक्ट 10 स्कोर किया लेकिन आकाश ने पहले और तीसरे सेट में दो बार सिर्फ छह स्कोर ही बनाया। मैच के बाद तीरंदाज आकाश ने कहा कि कोलेस दमदार प्रतिद्वंद्वी था और मेरे पास कोई मौका नहीं था। इससे पहले अतुल वर्मा ने 2014 में नानजिंग में हुए खेलों में कांस्य पदक जीता था। आकाश ने छह साल पहले तीरंदाजी शुरू की जब शारीरिक ट्रेनर और तीरंदाजी कोच मनजीत मलिक ने उसे ट्रायल के दौरान चुना। यूथ ओम्पिक में भारत ने तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य के साथ कुल 13 पदक अपने नाम कर 12वां स्थान हासिल किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal