अपर महानिदेशक द्वारा नेवल एन.सी.सी यूनिट में कैडेटों के प्रशिक्षण की समीक्षा

लखनऊ। एन.सी.सी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने 14 मई 2024 को 3 यूपी नेवल यूनिट एन.सी.सी लखनऊ का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य पिछले प्रशिक्षण सत्र के दौरान यूनिट के प्रदर्शन की समीक्षा करना और नेवल एन.सी.सी के प्रशिक्षण का मूल्यांकन करना था। एन.सी.सी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर और नेवल यूनिट के कमान अधिकारी ने ए.डी.जी का स्वागत किया। कैडेटों ने ए.डी.जी के लिए गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात उन्हें गोमती रिवर फ्रंट पर प्रशिक्षण गतिविधियों, सीमैन -शिप कौशल आदि पर एक ब्रीफिंग दी गई।

अपने इस दौरे पर ए.डी.जी ने प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए योग्य कैडेटों को पुरस्कृत किया। लीडिंग कैडेट दिव्या वशिष्ठ और कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजी एन.सी.सी प्रशस्ति बैज से सम्मानित किया गया। लीडिंग कैडेट अमन सिंह को भारतीय तटरक्षक जहाज ‘समुद्र पहरेदार’ पर overseas deployment camp के सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया, जिस दौरान कैडेट अमन ने फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनेई का दौरा किया। मेजर जनरल विक्रम कुमार ने लखनऊ के सभी 14 संबंधित संस्थानों में कैडेटों के नौसैनिक प्रशिक्षण में सुधार के लिए यूनिट द्वारा किए गए समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कैडेटों के संस्थागत और क्षेत्रीय प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। ए.डी.जी ने कैडेटों से आचरण और अनुशासन के उच्चतम मानक बनाए रखने, सभी प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियों में गहरी रुचि लेने और नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए इस अवसर का उपयोग करने का आग्रह किया। उनका यह दौरा यूनिट स्टाफ को तथा कैडेटों को आगामी कार्यक्रमों और शिविरों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com