पटना : दशहरा की धूम के बीच पटना और भोजपुर जिले में बीती रात दो बजे दो सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार छह व्यक्तियों की मौत हो गयी। पूजा पंडालों में घूमकर और देवी जागरण कार्यक्रम में शरीक होकर घर लौटते समय यह हादसा हुआ। पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा फलाईओवर पर स्टंट करते समय दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। दूसरे की स्थिति चिंताजनक है। दोनों दानापुर और गर्दनीबाग के रहने वाले थे।
भोजपुर जिले के कोइलवर थाना के नारायणपुर गांव के समीप खम्भे से ठोकर खाने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। इनमें दो एक ही परिवार के थे। तीनों देवी जागरण कार्यक्रम में शरीक होकर घर लौट रहे थे। इनमें दो चचेरे भाई थे। तीनों नवरात्र जागरण कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal