नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और बिभव कुमार की गिरफ्तार को आम आदमी पार्टी का आंतरिक मामला बताकर इस पूरे प्रकरण से किनारा कर लिया है।
कांग्रेस के दिल्ली एवं हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि अगर स्वाति मालीवाल के साथ कुछ हुआ है तो हमारी सहानुभूति रहेगी, लेकिन यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। वे इसे किस हद तक ले जाना चाहते हैं, यह उन्हें ही तय करना है। हम अपने गठबंधन के साथियों के आंतरिक मामले में नहीं उलझना चाहते।
बाबरिया ने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि जब भी किसी महिला के प्रति दुर्व्यवहार की घटना सामने आएगी तो हम पीड़ित के साथ हैं। स्वाति प्रकरण में जो कुछ हुआ है, केस दर्ज हुआ है और सच्चाई क्या है, ये सब जांच का विषय है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन के प्रमुख घटक दल हैं। दिल्ली में दोनों दल मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal