लगता है बिहार में अपराधियों और मनचलों में प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मतहत काम करने वाले अधिकारी भी अपने में मस्त हैं। उन्हें राज्य में लगातार फैल रही कुव्यवस्था और कुशासन से कोई लेना देना नहीं रहा है। ताजा मामला लखीसराय से है। यहां नवमी की रात नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ हैवानियत का खेल खेला गया।
पूरा मामला लखीसराय के चितरंजन रोड़ का है। यहां कुछ मनचलों ने एक लड़की को अगवा कर एक तीन मंजिला इमारत में कैद कर लिया। फिर उन लोगों ने युवती को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ गैंग रेप किया। नशे की हालत में भी पीड़िता उन हैवानों से रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन वो नहीं पसीजे। अपने को किसी तरह से इन हैवानों से न छूटता देख पीड़िता ने घर के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
लेकिन यहां भी किस्मत ने धोखा दे दिया और वो पास से गुजर से 11000 वोल्ट के बिजली तार से टकरा गई और बुरी तरह से झुलस गई। अर्धनग्न और नशे की हालत में युवती को सड़क के किनारे पड़े होने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। तत्काल इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना पुलिस दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पीड़िता का यहां के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal