लखनऊ : शिवपाल यादव इन दिनों अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत उन्होंने मंगलवार को गन्ना संस्थान में विशाल सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सपा के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले अजय त्रिपाठी और विनीत शुक्ला उर्फ वीमू शुक्ला समेत लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अमेठी, रायबरेली समेत कई जिलों के नेता शामिल हैं। अजय त्रिपाठी 2012 में मेयर पद का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।
इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि मुझे और नेता जी को कितना अपमानित किया गया है, इसकी कोई सीमा नहीं है। यह सब चापलूस और चुगलखोरों की वजह से हुआ है। हमारे इस मोर्चे में ऐसे किसी की जरूरत नहीं जो गलत काम करता है। अगर किसी को कोई परेशानी है तो सीधे बात करें। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। आज देश और प्रदेश दोनों पीछे जा रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत क्या है। रोजगार मिल नहीं रहा है। शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी का पंजीकरण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से हो गया है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने इस पार्टी को वोट दिया है वह सभी दुःखी हैं। व्यापारी नोटबंदी के बाद से और ज्यादा परेशान हैं कि पता नहीं उनके पास इनकम टैक्स का नोटिस कब आ जाए। नौजवानों को रोजगार भी नहीं मिल पाया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal