पटना : ग्रेटर नोयडा में यमुना एक्वप्रेस पर हुए एक भयानक सड़क हादसे में मुंगेर की लोजपा सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बड़े पुत्र आशुतोष कुमार का मौत हो गयी। शनिवार को सुबह 5:50 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आशुतोष की टोयोटा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए तुरंत जेपी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि आशुतोष शारदा यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal