इस्राइल ने गाजा और लेबनान पर हमले कर दिया. हमले में 23 लोगों की मौत हो गई. इस्राइल ने स्कूल और शरणार्थी स्थल को निशाना बनाया. इसके अलावा, हिजबुल्ला ने भी उत्तरी इस्राइल पर रॉकेट दागे.
इस्राइल ने कहा कि गाजा में हमास तो लेबनान में हिजबुल्ला आंतकी संगठनों के खिलाफ इस्राइल के हमले जारी रहेंगे. इस्राइली सेना ने कहा कि उन्होेंने लेबनान के बेरूत के दक्षिणी शहरों में रात भर आतंकी केंद्रों और चरमपंथियों के बुनियादी ढांचे पर ताबड़तोड़ हमले किए.
स्कूल और शरणार्थी कैंप में हुआ हमला
फलस्तीन के स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि इस्राइल का एक हमला गाजा के पूर्वी तुफा इलाके के शरणार्थी स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल पर हुआ. हमले में करीब छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो स्थानीय पत्रकार, एक गर्भवती महिला और एक बच्चा शामिल है. नासेर अस्पताल ने बताया कि खान यूनिस में भी विस्थापितों के एक तंबू पर हमला किया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी अधिकारियों की मानें तो मध्य गाजा के मुख्य अस्पताल के परिसर में लगे तंबुओं पर भी इस्राइल ने हमला किया.
लेबनान में भी इस्राइल ने किया हमला
इस्राइल ने लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर हमला किया. हमला हवाई था. हमले में सात लोगों की जान चली गई. इनमें तीन मूक-बधिर शामिल हैं. इस्राइल की वायुसेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमला किया. कुछ घंटे पहले बेरूत के दक्षिणी शहरों पर लड़ाकू विमान ने हमला किया था. हमले में कई सारे इमारतें बर्बाद हो गईं थीं.
उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे
इधर, हिजबुल्लाह ने बताया कि कि उन्होंने इजराइल के उत्तरी शहर में दर्जनों रॉकेट दागे. उन्होंने दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक ड्रोन भी मार गिराया है. इस्राइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal