दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया है. स्कूल-कॉलेज सब बंद कर दिए गए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक है. दिल्ली में लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार सुबह 384 रहा. दिल्ली के बवाना, आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, जहांगीरपुरी, नरेला, मुंडका, पंजाबी बाग, नेहरु नगर, द्वारका और शादीपुर का एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. खराब हवा के वजह से दिल्ली में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सरकारी कर्मी अब वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. दिल्ली की आतिशी सरकार प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने की प्लानिंग कर रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal