हरिद्वार : शहर कोतवाली क्षेत्र में डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक और भाजपा नेता को मंगलवार की रात्रि कुछ लोगों ने घेर लिया और उनकी जमकर धुनाई की। लोगों की भारी भीड़ और रोष देखते हुए शिक्षक और भाजपा नेता ने माफी मांगकर जान बचाकर निकलने में ही भलाई समझी। डीएवी स्कूल में कार्यरत स्पोर्ट्स शिक्षक व भाजपा नेता संजय चौहान मंगलवार की रात्रि अपर रोड से अपनी कार से जा रहा था। लोगों के मुताबिक शराब के नशे में होने के कारण संजय चौहान ने एक व्यक्ति को अपनी कार से टक्कर मार दी। पैर पर कार का पहिया चढ़ जाने से व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के व्यापारी भी मौके पर इकठ्ठा हो गए और शिक्षक की कार को घेर लिया।
व्यापारियों का कहना है कि जिस समय भाजपा का झंडा लगी कार संजय चौहान चला रहा था, उस समय उसके मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी। युवक को कार से टक्कर मारने के बाद व्यापारियों द्वारा उसे घेर लिए जाने पर शिक्षक व भाजपा नेता ने लोगों को अपनी नेतागीरी की हेकड़ी दिखाने का प्रयास किया जिससे लोग और भड़क गए तथा शराब के नशे में चूर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ का गुस्सा बढ़ता देख और पिटाई के कारण भाजपा नेता का सारा नशा उतर हो गया। लोगों से माफी मांगने पर बामुश्किल संजय चौहान को लोगों ने छोड़ा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal