लखनऊ। हाल ही में अर्जेंटीना में गत दो से 18 अक्टूबर तक हुए यूथ ओलंपिक में भारतीय रोइंग टीम क प्रतिनिधित्व करने वाले यूपी के आशीष गोलियान को यूपी रोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह में आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ व महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने यूपी के शामली जिला के निवासी आशीष को उसकी उपलब्धियों के लिए शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर आनन्देश्वर पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि वह रोइंग को उत्तर प्रदेश में प्रमोट करने के लिए हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष अरूण सिंह, कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, प्रतापगढ़ रोइंग एसोसिएशन के सचिव अशित दुबे, राष्ट्रीय खिलाड़ी अखिलेश सिंह व निशांत जायसवाल भी मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal