मिजोरम विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, राज्य के विधानसभा अध्यक्ष हिपेई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले काफी दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हिपेई कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल को सकते हैं. दरअसल, राज्य में कांग्रेस पार्टी पहले ही नेताओं के पलायन करने से ख़राब स्तिथि में है, ऐसे में हिपेई का भी इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले हिपेई ने किसी को बिना बताए गुवाहाटी जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मिजोरम मामलों के प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा के साथ मुलाकात की थी. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. इधर हिपेई के एक करीबी नेता ने बताया कि अब 81 साल की उम्र में हिपेई अपने मारा जनजाति की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं, उन्होंने मारा स्वायत्त जिला परिषद को और स्वायत्तता देने की मांग की है, हिपेई खुद भी इसी जनजाति से ताल्लुक रखते हैं.
सूत्रों द्वारा बताया गया है कि हाल के महीनों में मुख्यमंत्री ललथनहवला और विधानसभा अध्यक्ष हिपेई के बीच दूरियां बढ़ी हैं, जिसके चलते हिपेई के इस्तीफा देने की खबरें पहले ही दबी छुपी जुबान में आती रही थी. आपको बता दें कि मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान किया जाना है, जिसकी गणना 7 दिसंबर को की जाएगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal