हरदोई : प्रदेश के जनपद हरदोई के उमरताली स्टेशन के पास सोमवार को किसान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार गैंगमैनों की मौत हो गई। यह लोग पटरी मरम्मत का कार्य कर रहे थे। सामने से आयी ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाए और हादसा हो गया। घटना के बाद गैंगमैन के कार्यकर्ताओं ने शवों को रखकर रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal