महाकुम्भ नगर: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह गुरुवार को महाकुम्भ 2025 में भाग लेने के लिए महाकुम्भ नगर पहुंचे। उन्होंने अपने आगमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस दिव्य आयोजन को ऐतिहासिक और दुर्लभ आध्यात्मिक अवसर बताया। मुख्यमंत्री अपने मंत्रीमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। वे इस अवसर पर देश की शांति, समृद्धि और एकता के लिए प्रार्थना करेंगे।
महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का महान संगम है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा पूरे देश को जोड़ने का कार्य करती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal