छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश में हर चुनाव जाति-बिरादरी और परिवार के नाम पर लड़ा गया। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि अगर इस देश को हमारे आजादी के दीवानों के सपनों जैसा बनाना है, गांव के लोगों को उनका हक दिलाना है तो देश को जाति के भेद से ऊपर लाना होगा। बता दें कि त्तीसगढ़ के आठ नक्सल-प्रभावित जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं। 

‘छत्‍तीसगढ़ संत परंपरा की भूमि’
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ संत परंपरा की भूमि है, यह धरती सतनाम परंपरा की जन्मस्थली है।

विरोधियों को नहीं समझ आ रहा भाजपा से कैसे लड़ें: मोदी 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें।

छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं का एक विशेष गुण

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं का एक विशेष गुण हमेशा मुझे याद रहता है। अभाव कितना ही क्यों न हो, लेकिन इसका असर पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वभाव में नहीं दिखता था

 फिर मिला बिलासपुर आने का मौका: मोदी

फिर एक बार बिलासपुर की धरती पर आने का अवसर मिला है। कई वर्षों तक आपके बीच संगठन का कार्य करने का मुझे सौभाग्य मिल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com