लखनऊ: योगी सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से पूरे प्रदेश में मना रही है। इसे लेकर रविवार से ही अनेक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। वहीं सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ दोपहर एक बजे से रात्रि 9 बजे तक बाबा साहेब के कृतित्व व व्यक्तित्व से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें स्थानीय व देश के अन्य राज्यों से आए लोककलाकार संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। योगी सरकार के निर्देश पर डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में अभिलेख प्रदर्शनी भी लगेगी।
सोमवार को देश-प्रदेश के कलाकार देंगे विविध प्रस्तुति
योगी सरकार की तरफ से देश-प्रदेश के कलाकार सोमवार को विविध प्रस्तुति देंगे।
(डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर- दोपहर एक बजे से)
लोकगीत- श्यामजीत सिंह (लखीमपुर खीरी), त्रिभुवन भारती (मऊ)
नृत्य नाटिकाः विपिन कुमार (लखनऊ), ‘अभी सपना अधूरा है’
नृत्य नाटिकाः निहारिका कश्यप (लखनऊ) आंबेडकर प्यारा
बिरहाः रामदुलार (बलिया), भइया लाल पाल (वाराणसी), मनोज कुमार पासवान (गोरखपुर)
अभिलेख प्रदर्शनीः बाबा साहेब के जीवन पर आधारित
सांस्कृतिक संध्याः अनिरुद्ध वनकर (मुंबई)
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विवि
सांस्कृतिक संध्याः सचिन वाल्मीकि (मुंबई)
अंबेडकर महासभा
सांस्कृतिक कार्यक्रमः रामनिवास पासवान, शुभम रावत, जया कुमारी (लखनऊ), लक्ष्मी रागिनी (भदोही)
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस समारोह के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे सुबह हजरतगंज स्थित ‘संविधान शिल्पी’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा परिसर में सुबह 9 बजे से जन्म दिवस समारोह मनाया जाएगा। यह आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
