क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि होटल के रूम नंबर 301 में तीन लोग नकली नोट छाप रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल कुमार कोरी को गिरफ्तार किया.
मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शहर के अनुराग नगर स्थित होटल इंटरनिटी में छापा मारा और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 500-500 रुपये के कुल 3.85 लाख के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि होटल के रूम नंबर 301 में तीन लोग नकली नोट छाप रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल कुमार कोरी को गिरफ्तार किया. तलाशी में 500 रुपए के 100 नकली नोटों की गड्डी और नोट छापने की सामग्री मिली.
पकड़े गए 5 आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि जल्दी अमीर बनने की चाहत में होटल में छिपकर नोट छाप रहे थे. उन्होंने एजेंटों के जरिए इन नकली नोटों को सप्लाई करने की बात भी स्वीकार की. इसके बाद भोपाल से जुड़े दो और आरोपी आकाश घारु और शंकर चौरसिया को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 3.85 लाख के नकली नोट बरामद हुए.
8वीं पास है मास्टरमाइंड
इस घटना पर डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड सिर्फ 8वीं पास है और उसने फेसबुक से देखकर नकली नोट बनाना सीखा. आरोपियों का संपर्क छिंदवाड़ा की नोट छापने वाली गैंग से फेसबुक के जरिए हुआ था. क्राइम ब्रांच की टीम ने समय रहते कार्रवाई कर बड़ी वारदात को टाल दिया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
