क्रिकेट के मैदान में बल्ले से जौहर दिखा चुके पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने राजनीति में कदम रख दिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दिलशान बुधवार को राजनीतिक पारी खेलने के लिए महिंदा राजपक्षे की पार्टी में शामिल हो गए हैं। यहां बता दें कि दिलशान श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि वे अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। 
यहां बता दें कि दिलशान ने अपना राजनीतिक जीवन ऐसे दिन शुरू किया जब राजपक्षे की विवादित सरकार, संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर हार गई। राजपक्षे की नवगठित श्रीलंका पीपुल्स पार्टी एसएलपीपी के सचिव सागर करियावासम ने कहा कि दिलशान पार्टी के सदस्य बने हैं।
यहां बता दें कि पूर्व कप्तान ने एसएलपीपी की सदस्यता हासिल की है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि दिलशान कलुतारा जिले की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। श्रीलंका की विश्व कप टीम के कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा, विक्रमसिंघे की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal