भरतपुर। मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित सुजान गंगा नहर में आज एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
टीम ने नहर से शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान गोपालगढ़ निवासी होती लाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि होती लाल मजदूरी का कार्य करता था और तीन दिन पहले घर से काम के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने बताया कि होती लाल पहले भी कई बार बिना बताए घर से चला जाता था, इसलिए उन्होंने सोचा कि वह अपने आप लौट आएगा। हालांकि, आज सुबह उन्हें सुजान गंगा नहर में एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान होने पर वह होती लाल निकला।
मथुरा गेट के थाना अधिकारी मदन लाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि होती लाल की मौत कैसे हुई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
