सलमान खान और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बना ही रहता है. इस वक्त खान परिवार की लाडली यानि कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान वाराणसी जाने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अर्पिता खान अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचीं. यहां उन्होंने गंगा आरती की और विधि-विधान के साथ पूजा की. इस दौरान की कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अर्पिता खान गंगा आरती में हुईं शामिल
अर्पिता खान वाराणसी पहुंचकर पूरी आस्था और भक्ति में डूबी नजर आईं. उन्होंने वहां पहुंचकर विधि-विधान के साथ गंगी मां की पूजा की .गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि सलमान खान की बहन अर्पिता अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चे के साथ गंगा आरती में आने के बाद पूरे विधि-विधान से गंगा पूजन भी किया. वहीं गंगा आरती के दौरान अर्पिता अपने मोबाइल से इस खास मोमेंट को अपने कैमरे में कैद करती हुई भी दिखाई दीं, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है.
ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर
बता दें कि इस मौके पर अर्पिता खान ने पिंक कलर का प्रिंटेड सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी पेयर किया था. वहीं उनका बेटा आहिल लाल रंग का कुर्ता पायजामा पहने नजर आया.अर्पिता ने गंगा आरती देखने के बाद विजिटर बुक में अपनी भावनाओं को भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मां गंगा की आरती देखकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वह जल्द ही दोबारा वाराणसी आना चाहेंगी.