Char Dham Yatra Registration 2025 : चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार से शुरू हो रही है. इसके लिए आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ चार धाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी यात्री चार धाम यात्रा पर नहीं जा सकता, इसके बिना आपको रास्ते में रोका जा सकता है. ऐसे में आइए हम आपको इस लेख में चार धाम के लिए रजिस्ट्रेशन बुकिंग का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताते हैं…
यहां हो रहा है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हरिद्वार में आज से शुरू हो गया है. साथ ही सोन प्रयाग, ऋषिकेश और बड़कोट में भी आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसकी शुरुआत सुबह होने के कारण काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी गई हैं. यहां कुल 20 काउंटर बनाए गए हैं, जहां से यात्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विदेशी नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें बुकिंग में कोई परेशानी न हो.
रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा. यहां आपसे फोन नंबर, नाम और पता पूछा जाएगा. साथ ही मेडिकल के बारे में भी कि आपको कोई बीमारी तो नहीं है. साथ ही अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी ज़रूर ले जाएं रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्रमाण पत्र के तौर पर कार्ड दिया जाएगा. जिसे आपको अपने साथ एक प्रूफ के तौर पर रखना होगा कि आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं
अगर आप चारधाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आप https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं