उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ ऐतिहासिक और कठोर निर्णय पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है. इसी क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को बड़ा जवाब दिया है.’
आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का तैयार है भारत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की अगुवाई में उठाए गए ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर मुहर लगाते हैं, बल्कि इससे दुश्मनों को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत हर एक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. इस निर्णायक निर्णय से आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे. इस तरह से अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने समेत अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है.’
आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत
पहलगाम में बीते मंगलवार को भयानक आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने पहलगाम घूमने आए पर्यटकों को गोलियां से भून डाला. इसके बाद आतंकी पास के जंगलों में भाग निकले. इन आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है. पहलगाम के जंगलों में राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस जांच अभियान में आर्मी हेलिकॉप्टर, ड्रोन और स्नीफर डॉग भी लगाए गए हैं.
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				
 
						
					 
						
					