प्लेऑफ से बाहर होने के बाद इन 3 टीमों का काम बिगाड़ सकती है CSK, लिस्ट में आरसीबी भी शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक टीम अंतिम-4 की दौर से बाहर हो गई है. ये और कोई नहीं बल्कि पांच बार की चैंपियन सीएसके है. बीते 30 अप्रैल को इस टीम को पंजाब किंग्स के हाथों अपने ही घर में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी सारी उम्मीदें खत्म हो गई. इस टूर्नामेंट में अब वह बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने उतरेगी. ऐसे में तीन टीमें हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से खतरा रहेगा.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में फिलहाल आठवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें तीन ही मैचों में जीत मिली है. बाकी 7 में इस टीम को हार झेलनी पड़ी. प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान को अगले चार मैच जीतने होंगे.

ऐसे में उनके लिए हर एक मैच करो या मरो का होगा. उन्हें एक मैच सीएसके से खेलना है. 12 मई को चेपॉक में इसका आयोजन होगा. अगर इस मैच में चेन्नई उन्हें हरा देती है, तो RR अंतिम-4 में नहीं पहुंच सकेगी.

कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाईट राइडर्स सातवें पायदान पर काबिज है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में 4 जीत व पांच हार समेत कुल 9 अंक हैं. अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के लिए इस टीम को अगले चार मैच जीतने पड़ेंगे.

जिसमें से एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. 7 मई को ईडेन गार्डन्स में ये मुकाबला आयोजित किया जाएगा. चेन्नई अगर ये मैच जीतती है, तो कोलकाता का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी. 3 मई को होने वाले इस मुकाबले की मेजबानी चिन्नास्वामी स्टेडियम करेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जाने के लिहाज से यह मैच काफी अहम रहेगा. ऐसे में वह हर हाल में सीएसके को हराना चाहेगी.

दूसरी तरफ एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम की कोशिश RCB को हराकर उनका खेल बिगाड़ने की रहेगी. बेंगलुरु को प्लेऑफ में जाने के लिए दो अंक चाहिए. इस मैच के बाद भी उनके पास 3 और मैच रहेंगे. मगर वह जीत की पटरी से उतरना नहीं चाहेगी. इससे पहले एक सीजन के दौरान यह टीम आखिर में लगातार 4 मैच हारी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com