अहमदाबाद। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.5 गुना बढ़कर 3,845 करोड़ रुपए हो गया, जो कि वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 449 करोड़ रुपए था।
जनवरी-मार्च तिमाही के एईएल के मुनाफे में अदाणी विल्मर लिमिटेड की 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी को 3,946 करोड़ रुपए की वन-टाइम इनकम शामिल है।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की आय सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,365 करोड़ रुपए हो गई है। साथ ही, कंसोलिडेटेड कर से पहले मुनाफा (पीबीटी) 16 प्रतिशत बढ़कर 6,533 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी ने बयान में कहा, वित्त वर्ष 25 के लिए ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 16,722 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी के शानदार प्रदर्शन की वजह इनक्यूबेटिंग बिजनेस का शानदार प्रदर्शन करना है।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, अदाणी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे व्यवसायों का निर्माण कर रहे हैं, जो भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे।
अरबपति कारोबारी ने कहा, वित्त वर्ष 25 में हमारा शानदार प्रदर्शन पैमाने, गति और स्थिरता में हमारी ताकत का प्रत्यक्ष परिणाम है। हमारे इनक्यूबेटिंग व्यवसायों में प्रभावशाली वृद्धि अनुशासित एग्जीक्यूशन, भविष्य-केंद्रित निवेश और परिचालन उत्कृष्टता, इनोवेशन और स्थिरता की प्रतिबद्धता की शक्ति को दर्शाता है।
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने वित्तीय समापन के साथ 6 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता के लिए सौर सेल और मॉड्यूल लाइनों का विस्तार शुरू किया।
सौर विनिर्माण में मॉड्यूल की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 4,263 मेगावाट हो गई।
कंपनी ने बताया कि अदाणीकॉनेक्स ने नोएडा डेटा सेंटर का निर्माण भी पूरा कर लिया है और 10 मेगावाट की प्रारंभिक क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया है।
खनन क्षेत्र में परसा कोल ब्लॉक ने परिचालन शुरू कर दिया है।
एईएल ने कहा कि उसने न केवल मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन किया है, बल्कि बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने, क्षमता विस्तार और अपने व्यवसायों की परिसंपत्ति उपयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया है।