महान फिल्मकार सत्यजीत रे ने इंडियन सिनेमा को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी.सत्यजीत रे की जयंती के खास मौके पर आइए उनकी 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्हें IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है.
बॉलीवुड के महान महान फिल्मकार सत्यजीत रे की शुक्रवार 2 मई को जयंती है. 2 मई 1921 को कोलकाता में सत्यजीत रे का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में करीब 36 फिल्में बनाईं और अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में चमक बिखेरी. न सिर्फ हिंदी सिनेमा को बल्कि हॉलीवुड तक के दिग्गज मेकर्स को उन्होंने अपने काम से प्रभावित किया. सत्यजीत रे न केवल एक निर्देशक थे, बल्कि एक पटकथा लेखक, लेखक, चित्रकार और संगीतकार भी थे.
36 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स किए थे हासिल
फिल्म इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लोकप्रियता दिलवाने में बंगाली फिल्ममेकर सत्यजीत रे का भी भरपूर योगदान था, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है.सत्यजीत रे को उनके करियर में 36 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिले. वो एक ऐसी शख्सियत थे जिन्हें पुरस्कार देने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति भारत आए थे. वहीं उन्हें ऑस्कर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था. सत्यजीत रे अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते थे और उनका नाम भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में से एक था.ऐसे में सत्यजीत रे की जयंती के खास मौके पर आपको उनकी 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है.
‘पाथेर पांचाली’
अपनी पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ (1955) के साथ रे ने वैश्विक फिल्म परिदृश्य पर धूम मचा दी थी और इंटरनेशनल स्तर पर प्रशंसा अर्जित की. सत्यजीत रे ने इस फिल्म की कहानी से लेकर प्रोडक्शन तक सबकुछ उन्होंने खुद ही संभाला था, जिसे आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
‘अपराजितो’
साल 1956 में रिलीज हुई ‘अपराजितो’ भी सत्यजीत रे की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं, जिसकी कहानी से लेकर डायरेक्शन, प्रोडक्शन सबकुछ सत्यजीत रे ने ही संभाला था. पिनकी सेनगुप्ता, समरन घोषल, करुणा बनर्जी स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली और ये भी प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
‘द वर्ल्ड ऑफ अपू’
‘द वर्ल्ड ऑफ अपू’ साल 1959 में रिलीज हुई थी, जिसे सत्यजीत ने अपने डायरेक्शन, प्रोडक्शन और स्क्रीनप्ले के साथ तैयार किया था. इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी, आलोक चक्रवर्ती और शर्मिला टैगोर (बॉलीवुड एक्ट्रेस) ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.4 रेटिंग मिली है. सत्यजीत रे की इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘नायक: द हीरो’
1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘नायक: द हीरो’ को आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 8.2 रेटिंग मिली थी और ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
‘आगंतुक’
सत्यजीत रे कि ये फिल्म उनके देहांत के बाद रिलीज हुई थी. साल 1992 में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सत्यजीत रे की इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली थी और ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.