‘दादी मर गई और यहां आशिकी चल रही’, मातम के समय जाह्नवी कपूर को BF संग यूं देख भड़के लोग
May 3, 2025
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि अनिल, बोनी, संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने अपनी आखिरी सांस ली.. उनके जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है.
मनोरंजन जगत में एक बार फिर से मातम पसर गया है. हाल ही में अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने 90 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. वहीं अनिल कपूर की मां के निधन की सूचना मिलते ही करण जौहर से लेकर अनुपम खेर,जावेद अख्तर,सुहाना खान,जैकी श्रॉाफ और रानी मुखर्जी जैसे तमाम सेलेब्स शोक जताने के लिए एक्टर के घर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई है.
रवीना टंडन
रवीना टंडन बेटी राशाा के साथ अनिल कपूर की मां के घर शोक जताने के पहुंची.
सुहाना खान
सुहाना खान भी अनिल कपूर की मां के निधन की खबर मिलते ही उनके घर पहुंची थीं. बता दें कि सुहाना , शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे भी शोक जताने के लिए अनिल कपूर की मां के घर पहुंची थीं.
लंबे समय से थीं बीमार
बताया जा रहा है कि निर्मल कपूर उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रही थीं. पिछले कई महीनों से वह बीमारी थीं. उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन बीते दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब उनके निधन से उनके तीनों बेटों समेत पूरा कपूर परिवार गमगीन है. बता दें कि बेटों के अलावा निर्मल कपूर अपने पोते-पोतियों अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, शनाया कपूर संग अन्य के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं. ऐसे में दादी के निधन पर सभी बच्चे भी गमगीम नजर आए.
सुरिंदर कपूर से की थी शादी
बता दें कि निर्मल कपूर ने बॉलीवुड के लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से 1955 में शादी की थी.शादी के बाद वो चार बच्चों की मां बनी. सबसे बड़े बोनी कपूर फिर अनिल कपूर, संजय कपूर और सबसे छोटी बेटी रीना कपूर मरवाह है. सुरिंदर कपूर अपने जमाने में काफी मशहूर थे. उन्होंने ‘मिलेंगे मिलेंगे’, ‘लोफर’, ‘पोंगा पंडित’, ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’ समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था. वहीं सितंबर 2011 में उनका निधन हुआ. बाद में बोनी कपूर ने अपने पिता की विरासत को संभाला, उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाया. तो वहीं अनिल और संजय कपूर ने बतौर एक्टर अपना करियर चुना
2025-05-03
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com