कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोली पाकिस्तान की पोल

Operation Sindoor:  भारतीय वायुसेना में जब भी साहस, समर्पण और सेवा की बात आती है, तो कुछ नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हो जाते हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में भारत के 26 बेटी और बहुओं ने अपनी मांग का सिंदूर खोया. इस हमले के बाद से ही देश में बैचेनी थी. कब भारत पाकिस्तान और आतंकियों को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा. आखिरकार वह समय आया और भारत ने सिर्फ जवाब दिया बल्कि आतंकियों को मिट्टी में ही मिला दिया. इस ऑपरेशन के साथ ही पाकिस्तान की पोल भी खुल गई. भारतीय सेना की दो अधिकारियों सोफिया कुरेशी और व्योमिका सिंह ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. आइए जानते हैं आखिर कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोली आतंकी के दोस्त पाकिस्तान की पोल.

कौन है व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह उन्हीं प्रेरणादायक नामों में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय वायुसेना में बतौर हेलीकॉप्टर पायलट अपने अद्वितीय योगदान से न केवल मिशनों को सफल बनाया, बल्कि महिला अधिकारियों के लिए भी एक मिसाल कायम की.

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

व्योमिका सिंह ने 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया. वे 21 एसएससी (शॉर्ट सर्विस कमीशन) महिला फ्लाइंग पायलट कोर्स की प्रशिक्षु थीं, जो विशेष रूप से महिला अधिकारियों को वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच में शामिल करने के लिए तैयार किया गया था. यह कोर्स महिला अधिकारियों को कम समय में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था और व्योमिका सिंह ने इसे सफलता के साथ पूरा किया.

हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में सेवाएं

व्योमिका सिंह ने अपने पूरे करियर में मुख्य रूप से चेतक हेलीकॉप्टर जैसे बहुउद्देश्यीय विमानों को उड़ाया है. चेतक हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना में लंबे समय से सेवा दे रहा है और इसका उपयोग कई प्रकार की गतिविधियों में किया जाता है – जैसे कि आपदा राहत, खोज और बचाव अभियान, चिकित्सा निकासी और सामरिक परिवहन.

इन अभियानों में पायलट का कौशल, निर्णय क्षमता और त्वरित प्रतिक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, और विंग कमांडर व्योमिका ने हर बार इन क्षेत्रों में अपनी दक्षता सिद्ध की है. चाहे वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाना हो या दुर्गम क्षेत्रों में राहत सामग्रियों की डिलीवरी, उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.

पदोन्नति: नेतृत्व की पहचान

18 दिसंबर 2017 को व्योमिका सिंह को विंग कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया. यह उनकी सेवा के 13वें वर्ष में हुआ, जो उनकी क्षमता, अनुशासन और योगदान को दर्शाता है. विंग कमांडर का पद भारतीय वायुसेना में एक सम्मानजनक स्थान है, जो न केवल अधिकारी की जिम्मेदारियों को बढ़ाता है, बल्कि नेतृत्व कौशल की भी मांग करता है.

महिला अधिकारियों के लिए प्रेरणा

व्योमिका सिंह उन महिला अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि वायुसेना में महिलाओं की भूमिका सीमित नहीं है। उन्होंने यह दिखाया कि साहस, तकनीकी क्षमता और देशभक्ति किसी लिंग पर निर्भर नहीं करती. उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों की महिला पायलटों के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ के समान हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com