फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैंक्रों की लोकप्रियता में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है. चुनावों पर नजर रखने वाले एक शोध समूह ने रविवार को यह सर्वे प्रकाशित किया.
देशभर में ईंधन की ऊंची कीमतों के खिलाफ ‘‘येलो वेस्ट’’ प्रदर्शन के एक दिन बाद पत्रिका दू दिमांशे में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई. प्रदर्शन के बारे में विश्लेषकों ने कहा कि यह सर्वे 40 वर्षीय राष्ट्रपति को लेकर नाराजगी को दिखाता है. सर्वे के अनुसार, केवल चार प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मैक्रों के प्रदर्शन से ‘‘बहुत संतुष्ट’’ हैं जबकि 21 प्रतिशत ने ‘‘लगभग संतुष्टि’’ जताई. इसके मुताबिक, 34 प्रतिशत ने ‘‘लगभग असंतुष्टि’’ जताई जबकि 39 प्रतिशत ने ‘‘अत्यंत असंतोष’’ जाहिर किया.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal