नवादा : नवादा जिले के वारिसलीगंज में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त किया है। जबकि शराब धंधेबाज पुलिस के आने की भनक मिलते ही फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर गांव में वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के बगल में भारी मात्रा में शराब पड़ी हुई । जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया । गौशाला से कुल 57.750 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतल पुलिस ने जब्त किया। जिसमें रॉयल स्टेग की 750 एमएल की 44 बोतल,मैजिक मुवमेंट की तीन बोतल व बलेन्डर प्राइट की चार बोतल एवं तकरीबन 39 बीयर की बोतल शामिल है।
इस मामले में दो शराब धंधेबाज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलवापर(नप) गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र साधु यादव एवं राजेश यादव के पुत्र रामजनम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस के लिखित आवेदन पर साधु व रामजनम के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी।