जालौन : सिरसाकलार थाने की पुलिस ने गुजरात से 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपित संतोष को गुजरात अवध चौकड़ी माछीवाड़ा नवसारी से गिरफ्तार किया है। वह जालौन के गांव धामनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें वह पिछले छह माह से फरार चल रहा था। आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।