लखनऊ : वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित कैसरबाग बस अड्डा स्थित वर्कशॉप के पास शनिवार की रात फायरिंग हुई। इसमें दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते रेजीडेंसी के पास अधिवक्ता चैंबर में वकीलों के दो गुटों में फायरिंग हुई है। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि जिन दो युवकों को गोली लगी हैं, वे अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह और साकिब हसन हैं। दोनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जांच में पता चला है कि कुंवर अंबिका सिंह बीती रात कैसरबाग बस अड्डे के पास वर्कशॉप तिराहा पर रेजीडेंसी के पास अपने रिश्तेदार दिलीप सिंह के चैंबर में बैठे थे। तभी मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और उनसे झगड़ा करने लगा। दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। इसमें दोनों घायल हो गए। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal