धर्मशाला : मैक्लोडगंज पुलिस थाना के तहत पुलिस ने कैंची मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति से एक किलो 24 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मैक्लोडगंज पुलिस टीम ने इस मामले में कुल्लू जिले के नेरी निवासी कालू राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यह बरामदगी नियमित गश्त के दौरान हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चरस की सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि चरस किन लोगों को सप्लाई की जानी थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क से कौन-कौन जुड़े हैं। इस बरामदगी से स्पष्ट हुआ है कि कुल्लू से अन्य जिलों में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है।
उधर पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की हर कड़ी को जोड़कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की कोशिश कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal