सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम धीरज शर्मा है। युवक रायगंज का निवासी है। आरोपित के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाना अंतर्गत चांदमुनी इलाके में बुधवार देर रात एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया गया। सूचना पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने अभियान चलाया और युवक को पकड़ लिया। जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक नामजद अपराधी है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					