सऊदी अरब के शाह सलमान ने सोमवार को देश की न्यायपालिका की सराहना की. आलोचक पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद देश के सबसे भयंकर अंतरराष्ट्रीय संकटों में से एक में फंसने के बाद यह उनका यह पहला सार्वजनिक बयान है. सार्वजनिक अभियोजक ने पिछले हफ्ते शक्तिशाली वली अहद शहजादा (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान को दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी दूतावास में हुई इस हत्या में आरोपमुक्त किया था. 
लेकिन सीआईए कथित रुप से इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि उन्होंने ही इस हत्या का आदेश दिया था. अभियोजक ने पांच व्यक्तियों के लिए मौत की सजा की मांग की. उन्होंने 11 व्यक्तियों के अभ्यारोपण की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस हत्या के सिलसिले में 21 व्यक्ति हिरासत में हैं. शाह ने शीर्ष परामर्श निकाय शूरा काउंसिल में कहा, ‘‘ इंसाफ और समानता के इस्लामिक सिद्धांत पर यह देश बना और हमें न्यायपालिका की कोशिश, सार्वजनिक अभियोजन और उन्हें सौंपे गये काम के प्रदर्शन पर गर्व है.’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal