शिमला : शिमला जिला की ननखड़ी तहसील में पुलिस ने गश्त के दौरान एक ढाबा संचालक के पास से चरस बरामद किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले के अनुसार रविवार की शाम पुलिस थाना ननखड़ी की टीम ननखड़ी चौक पर नियमित गश्त कर रही थी, तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ननखड़ी का बड़ोग निवासी बाबूराम पुत्र जियालाल अपने ढाबे में चरस बेचने का अवैध कारोबार करता है।
सूचना के आधार पर तुरंत बाबूराम के ढाबे पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान ढाबे से 158.90 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बरामद चरस को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी चरस की सप्लाई कहां से लाता था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal