वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच ऐतिहासिक टी-20 सीरीज का ऐलान, शारजाह में खेले जाएंगे सभी मैच

नई दिल्ली : क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने गुरुवार को नेपाल के खिलाफ ऐतिहासिक तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की घोषणा की। यह सीरीज 27 सितंबर से शुरू होगी और सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में खेले जाएंगे।

यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच कोई द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक सीरीज की मेजबानी भले ही नेपाल क्रिकेट संघ कर रहा हो, लेकिन मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे। इस सीरीज को क्रिकेट के वैश्वीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। साथ ही यह नेपाल की टीम के लिए आगामी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर की तैयारियों में भी मददगार साबित होगी।

इस मौके पर सीडब्ल्यूआई के सीईओ क्रिस डेयरिंग ने कहा,”यह सीरीज केवल अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और खेल की भावना का प्रतीक है। एक पूर्ण सदस्य देश होने के नाते, हमें अपने सीमाओं से परे क्रिकेट के विकास में योगदान देना अपना कर्तव्य लगता है। हम नेपाल के साथ खड़े होकर गर्व महसूस कर रहे हैं और शारजाह में एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट की उम्मीद कर रहे हैं।”

नेपाल बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज कार्यक्रम:

पहला टी-20-27 सितंबर 2025, शारजाह

दूसरा टी-20-28 सितंबर 2025, शारजाह

तीसरा टी-20-30 सितंबर 2025, शारजाह

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com