प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र के बसरही गांव के समीप शनिवार सुबह एक अधेड़ का रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। उसकी पहचान प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी थिरई खुर्द गांव निवासी अमृत लाल यादव 48 वर्ष पुत्र राममती के रूप में की गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे हैं। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह जानकारी अभी नहीं हो पाया है कि उसने किस वजह से आत्महत्या किया है। परिवार के लोगों ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal