हाथरस : क्षेत्र के गांव बुढ़ाइच में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका बीनू (28) का शव उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला।
बीनू की शादी रविंद्र के साथ तीन साल पहले हुई थी। सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। खिड़की की झरी से देखने पर बीनू का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और मृतका के मायके पक्ष को दी गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मायके पक्ष की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर के अनुसार, अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal