मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश को लगी गोली, दरोगा घायल

बरेली : सुभाष नगर पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। पकड़े गए बदमाश हाल ही में दो महिलाओं से गहने और पर्स लूट की वारदातों में शामिल थे। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक दरोगा भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, लूट की नकदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

फायरिंग के बीच दबोचे गए लुटेरे

पुलिस के मुताबिक, 9 जून को जाग्रति नगर क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला से झपट्टा मारकर सोने के कुण्डल लूट लिए थे। वारदात के बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। सोमवार देर रात सूचना मिली कि लुटेरे मदर्स स्कूल के पास फरीदापुर रोड की ओर देखे गए हैं। घेराबंदी करते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अयान पुत्र बब्लू खां निवासी जगतपुर गौटिया, थाना बारादरी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों इमरान पुत्र इकबाल निवासी चनेटा, थाना कैंट और अबरेज पुत्र आविद को गिरफ्तार कर लिया।

दरोगा राहुल शर्मा भी घायल

मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से आठ हजार रुपये नकद, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक खोखा और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने 13 जून को किला थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर एक महिला से पर्स और कान के कुण्डल लूटे थे। लूट के पैसे मौज-मस्ती में खर्च कर दिए।

आरोपितों पर पहले से हैं कई मुकदमे

तीनों आरोपितों के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अयान पर लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत छह मुकदमे हैं। इमरान और अबरेज भी पुराने आपराधिक इतिहास वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है।

मुठभेड़ में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में एसएसआई मुकेश कुमार, दरोगा विनय बहादुर सिंह, राहुल शर्मा, पवन कुमार, जनार्दन कान्त, हेड कांस्टेबल ओमशरण, कांस्टेबल गौरव अत्री, पारस और तेजवीर शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com