सिडनी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। यह किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है। दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति कोविंद वियतनाम से होते हुए ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गुरुवार को वह सिडनी के पारामआटा उपनगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मूर्ति का अनावरण करेंगे। वह इस दौरान भारतीय समुदाय और व्यापारी वर्ग को भी संबोधित करेंगे। शुक्रवार को वह विक्टोरिया गवर्नर लिंडा देसाउ और विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला दो देशों के राजकीय दौरे के दूसरे चरण पर सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनका ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल के आधिकारिक सचिव उन्हें पॉल सिंगर एमवीओ के साथ अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद ने हाइड पार्क सिडनी में अंजाक स्मारक में ऑस्ट्रेलिया के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘गैलीपोली आला’ देखा, जिसमें साड़ी बेयर युद्ध और क्रिथिया युद्ध पर प्रकाश डाला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने तुर्की में पहले विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के साथ लड़ाई लड़ी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal